नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला में राष्ट्रीय राइफल के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद सोमवार को तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात की।
भारत व पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव और रविवार रात हुए हमले के मद्देनजर थलसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख मार्शल अरूप राहा और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने पर्रिकर से मुलाकात की।
बारामूला में 46 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) शिविर पर आतंकवादी हमले में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गए।