मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले कलाकारों के लिए काम की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें दूसरा अवसर नहीं मिलता।
तापसी ने आईएएनएस को बताया, “जब आपकी पहली फिल्म रिलीज होगी, तो आपको काफी प्रस्ताव मिलेंगे, क्योंकि यह फिल्म जगत काफी बड़ा है लेकिन इनमें से कितने करने योग्य हैं और कितने सफल होंगे इससे ही आपका करियर बनता है। काम की कोई कमी नहीं है।”
अभिनेत्री ने कहा, “एक बाहरी कलाकार के लिए काम की कोई कमी नहीं है, लेकिन समस्या एक ही है कि अगर आप सही साबित नहीं होते तो आपके पास दूसरा अवसर नहीं होता।”
तापसी ने ‘बेबी और ‘चश्मेबद्दूर’ जैसी फिल्मों में काम किया है और उन्हें आगामी फिल्म ‘पिंक’ में अमिताभ बच्चन के साथ देखा जाएगा।
अभिनेत्री ने कहा कि ‘पिंक’ की पटकथा पढ़ते ही उन्होंने इसके लिए हामी भर दी थी। हालांकि, उन्हें शुरुआत में इस बात की खबर नहीं थी कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में हैं।
शहरों में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर रोशनी डालती फिल्म ‘पिंक’ 16 सितंबर को रिलीज होगी।