ऑकलैंड, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 की उप-विजेता टीम न्यूजीलैंड के संन्यास ले चुके दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी को आस्ट्रेलियाई टी-20 लीग टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम ब्रिस्बेन हीट का कोच नियुक्त किया गया।
विटोरी अगले तीन वर्षो के करार पर ब्रिस्बेन हीट से जुड़े हैं तथा आस्ट्रेलियाई स्टुअर्ट लॉ की जगह लेंगे।
विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों सात विकेट से हारने के बाद विटोरी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर गुरुवार को विटोरी के हवाले से कहा गया है, “यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसे लेकर मैं उत्साहित हूं।”
विटोरी ने विश्व कप के बाद स्वदेश लौटकर मंगलवार को क्रिकेट सें संन्यास के बारे में पुष्टि की। अब विटोरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच के रूप में अपनी जिम्मेदारी एकबार फिर संभालेंगे। आईपीएल का आठवां संस्करण आठ अप्रैल से शुरू हो रहा है।
विटोरी ने कहा, “मेरे खयाल से आईपीएल में बैंगलोर की टीम के साथ मेरा कोच के रूप में शुरुआती अनुभव काफी अच्छा रहा। इसलिए मुझे कोचिंग की अपनी योग्यता को और निखारने का मौका देने के लिए उनका (ब्रिस्बेन हीट) का आभारी हूं।”
विटोरी पिछले तीन दशकों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और 705 विकेट अपने नाम कर चुके हैं तथा 7,000 से अधिक रन भी बना चुके हैं।