मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान से हाल ही में अपने वतन लौटी मूक-बधिर गीता का सालों तक पराए मुल्क में देखभाल कर चुकीं बिलकिस बानो और वैश्विक मानवीय सहायता प्रदाता संगठन मेडिसिन्स सान्स फ्रंटियर्स को सामाजिक न्याय के लिए ‘मदर टेरेसा मेमोरियल इंटरनेशनल अवार्ड 2015’ के लिए चुना गया है।
एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मुंबई स्थित सद्भाव संस्था द्वारा दिए जाने वाले इस प्रतिष्ठित पुरुस्कार से पाकिस्तान की बाल कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को सम्मानित किया जा चुका है।
संस्था के चैयरमेन और कार्यकर्ता अब्राहम मथाई ने कहा, “हमारी प्रिय गीता को पनाह देने और उसकी देखरेख करने के महान और मानवीय कार्य को देखते हुए सद्भाव संस्था बोर्ड ने सर्वसम्मति से कराची स्थित ईदी संस्था की बिलकिस बानो को इस पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा कि बानो और एमएसएफ के प्रतिनिधि लेसली शैंक्स ने 22 नवंबर को आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में आने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।