मुंगेर, 11 मई, (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार रात एक महिला सहित तीन हथियार तस्करों को नौ पिस्तौल और 18 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरबसराय पुलिस चौकी के नजदीक एक महिला सहित तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नौ अवैध पिस्तौल, 18 कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मुंगेर जिले के बर्धा गांव निवासी मोहम्मद नसीम और मौली गांव निवासी सूरज तांती और नीलम देवी के रूप में की गई है।
भारती ने बताया कि ये तीनों हथियार तस्कर अवैध हथियारों को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के हावड़ा बेचने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि नसीम जहां हथियार बनाने का काम करता था, वहीं सूरज और नीलम हथियार आपूर्ति किया करते थे।