मेड्रिड, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने फारवर्ड करीम बेंजेमा को फ्रांस की राष्ट्रीय टीम से बाहर करने के कोच दिदिएर देसचैम्प्स के फैसले पर बयान देने से इनकार कर दिया।
हालांकि, उन्होंने कहा कि वह बेंजेमा के बेहतरीन खेल को एक बार फिर देखना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बेंजेमा को उनकी कानूनी स्थिति ठीक न होने तक फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम से बाहर रखा गया है।
बेंजेमा पर उनके हमवतन मैथ्यू वाल्बुएना के सेक्स वीडियो मामले में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है।
एक संवाददाता सम्मेलन में जिदान ने कहा, “मैं बेंजेमा के बेहतरीन खेल प्रदर्शन के फिर से देखना चाहता हूं और हम धीरे-धीरे इस ओर बढ़ रहे हैं।”
देसचैम्प्स के फैसले पर जिदाने ने कहा, “यह राष्ट्रीय टीम के कोच की समस्या है।”
जिदान ने कहा कि बेंजेमा उनके लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
रियल के कोच ने इस ओर भी इशारा किया कि उन्होंने बेंजेमा के साथ उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर किए जाने के मामले में चर्चा नहीं की है।
जिदान ने यह भी कहा कि वह बेंजेमा के खेल प्रदर्शन में सुधार करने के संदर्भ में खिलाड़ी से चर्चा करेंगे।