बेनोनी, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा (113) के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को विलोमोरे पार्क में खेले गए इकलौते एकदिवसीय मैच में 206 रनों से हरा दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 354 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम 30.5 ओवरों में महज 148 रनों पर ही ढेर हो गई।
बावुमा की अलावा सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 82 रनों की पारी खेली और दोनों ने पहले विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की।
बावुमा ने अपने पदार्पण मैच में 123 गेंदें खेलते हुए 13 चौके एवं एक छक्का लगाया। वह मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं डी कॉक ने 66 गेंदों में आठ चौके एवं छह चौकों की मदद से तूफानी पारी खेली।
इन दोनों के अलावा ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने नाबाद 52 और फरहान बेहरादीन ने 50 रनों का योगदान दिया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम का खाता भी नहीं खुला था कि कागिसो रबाडा ने विलियमसन पोर्टफील्ड को पगबाधा कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं और पूरी टीम 148 रनों पर ही सिमट गई। आयरलैंड की तरफ से केविन ओ ब्रायन ने सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दियाा। उनके अलावा पॉल स्टारलिंग ने 40 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्यूमिनी ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वेन पार्नेल और एरॉन फांगिसो को दो-दो सफलताएं मिली। रबाडा और डेवाल्ड प्रीटोरियस को एक-एक विकेट मिला।