बैंकाक, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। थाईलैंड की पुलिस को बैंकाक में नकली पासपोर्ट और नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए की गई छापामारी के दौरान एक विदेशी व्यक्ति के शव के टुकड़े मिले।
पुलिस को यह टुकड़े फ्रिज में रखे हुए मिले।
पुलिस ने फरा जिले में एक चार मंजिला इमारत पर छापा मारा। इसमें उसे एक फ्रिज में काले रंग के प्लास्टिक के बैग में छह टुकड़ों में काटे गए शरीर के टुकड़े मिले। इसके साथ ही पुलिस को कुछ बंदूकें और नशीले पदार्थ भी मिले।
दैनिक समाचार पत्र ‘बैंकाक पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस छापामारी के दौरान हुए हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें एक बड़ा फ्रिज मिला, जिसमें शरीर के टुकड़े काट कर रखे हुए थे। इन टुकड़ों को एक काले रंग के प्लास्टिक बैग में रखा गया था।”
अधिकारी का कहना है कि जिस हथियार से शरीर के टुकड़े किए गए थे, वह भी मिल गया है।
पुलिस ने छापामारी के दौरान ब्रिटेन के एक और अमेरिका के दो नागरिकों को हिरासत में लिया और न्यायिक अधिकारियों से इन संदिग्धों को 12 और दिनों के लिए हिरासत में रखने का आग्रह किया।