मकाउ, 29 नवंबर (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु रविवार को 120,000 डॉलर इनामी मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जापान मिनात्सु मितानी से भिड़ेंगी।
सिंधु ने यहां के टैप सीएक मल्टीपरपस पवेलियन में शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में जापान की अकाने यामागुची को 21-8, 15-21, 21-16 से हराया था।
दूसरी ओर, मितानी ने सेमीफाइनल में चीन की बिंगजियाओ ही को 17-21 21-12 21-12 से पराजित किया था।
टूर्नामेंट की छठी वरीय खिलाड़ी मितानी और सिंधु के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी। इसी साल जापान ओपन के दौरान मितानी ने सिंधु को 21-13 17-21 21-11 से हराया था।