मोंटेवीडियो, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अर्जेटीना, उरुग्वे, ब्राजील और कोलंबिया ने इसी साल न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर-20 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दक्षिण अमेरिकी टीमों की जारी अंडर-20 चैम्पियनशिप में यह टीमें अंकतालिका में शीर्ष पर रहीं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले अर्जेटीना के जियोवानी सिमोन ने बुधवार को पराग्वे के खिलाफ 3-0 की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए दो गोल दागे। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमोन के पुत्र जियोवानी ने चैम्पियनशिप में कुल नौ गोल किए।
ब्राजील ने पेरू पर 5-0 की जीत दर्ज की जबकि मेजबान उरुग्वे और कोलंबिया के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।
अंकतालिका में अर्जेटीना शीर्ष पर, जबकि कोलंबिया चौथे पायदान पर है। वहीं, उरुग्वे दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर है। पराग्वे पांचवें पायदान पर मौजूद है।
टूर्नामेंट का हालांकि अभी एक दौर बचा हुआ है लेकिन शीर्ष चार टीमों का अंडर-20 विश्व कप में खेलना तय हो गया है। अंडर-20 विश्व कप 30 मई से शुरू होना है।