इस साल कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण का उत्तर अमेरिका (संयुक्त राष्ट्र अमेरिका) में आयोजन किया गया, जिसे चिली ने जीता। अब एक बार फिर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अमेरिका को मिली है।
चिली ने रविवार को अर्जेटीना को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।
ब्राजील ने इससे पहले 1989 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और खिताब भी जीता थ। यह पांचवां मौका होगा, जब कोपा अमेरिका ब्राजील में आयोजित होगा। इसने 1919, 1922, 1949 और 1989 में इसकी मेजबानी की है।