लंदन, 8 मई (आईएएनएस)। लिबरल डेमोक्रेट्स (लिब डेम्स) पार्टी के नेता निक क्लेग ने कहा है कि यह उनके लिए ‘क्रूर और दंडात्मक रात’ है। गौरतलब है कि लिब डेम्स को आम चुनाव में सिर्फ आठ सीटों पर जीत हासिल हुई है और 44 पर हार का मुंह देखना पड़ा है।
लंदन, 8 मई (आईएएनएस)। लिबरल डेमोक्रेट्स (लिब डेम्स) पार्टी के नेता निक क्लेग ने कहा है कि यह उनके लिए ‘क्रूर और दंडात्मक रात’ है। गौरतलब है कि लिब डेम्स को आम चुनाव में सिर्फ आठ सीटों पर जीत हासिल हुई है और 44 पर हार का मुंह देखना पड़ा है।
यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रपट से सामने आई है।
क्लेग ने शेफिल्ड हैलम संसदीय सीट पर मतगणना के दौरान कहा, “यह दर्दनाक रूप से स्पष्ट है कि यह लिबरल डेमोक्रेट के लिए क्रूर और सजा वाली रात है।”
क्लेग ने 2005 से हाउस ऑफ कामंस में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।
बीबीसी के मुताबिक, क्लेग ने कहा, “चुनाव का देश और लिबरल डेमोक्रेट्स पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।”
पार्टी के तीन कैबिनेट मंत्री ऊर्जा मंत्री एड डेवी, वाणिज्य मंत्री विंसे केबल और कोषागार मंत्री डैनी अलेक्जेंडर लिब डेम्स के करीब 40 सदस्यों में हैं, जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।
लिब डेम के अन्य वरिष्ठ सदस्यों जिन्हें अपना पद खोना होगा, उनमें स्कूल मंत्री डेविड लॉज, पार्टी के पूर्व प्रमुख चार्लीज केनेडी और पूर्व उपप्रमुख सिमोन ह्यूज शामिल हैं।
पार्टी ने 2010 में 57 सीटें जीती थीं।
अबतक प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की कंजरवेटिव ने 315 सीटों पर जीत हासिल की है। एड मिलिबैंड की लेबर पार्टी ने 228 सीटें जीती हैं, जबकि डेमोक्रेटिक युनियनिस्ट पार्टी और लिबरल डेमोक्रेट्स को आठ-आठ सीटों पर जीत मिली है।