थेरेसा ने एंड्रयू मार के शो में हालांकि कोई निश्चित तारीख नहीं दी, बस इतना कहा कि वह अगले साल मार्च के अंत तक यह प्रक्रिया शुरू कर देंगी।
थेरेसा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईयू के बाकी सदस्यों के साथ तैयारियां होंगी, ताकि एक बार प्रक्रिया शुरू हो तो सही तरीके से वार्ता प्रक्रिया शुरू की जा सके।
थेरेसा ने ‘संडे टाइम्स’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि वह ईयू में देश के शामिल होने के 1972 में पारित विधेयक को ब्रिटिश संसद द्वारा निरस्त करने से पहले अगले वसंत में एक नए कानून का मसौदा पेश करने जा रही हैं।