कोझिकोड (केरल) 24 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक दिन केरल का भविष्य बदल देगी।
प्रधानमंत्री ने कोझिकोड में भाजपा राष्ट्रीय समिति को संबोधित करते हुए कहा, “केरल का भाग्य बदल जाएगा और भाजपा यह बदलाव लाएगी।”
उन्होंने साथ ही कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है।