वाशिंगटन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के कोलोराडो में पिछले साल हुई एक विमान दुर्घटना के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी पायलट की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है। संघीय जांचकर्ताओं के अनुसार, विमान दुर्घटना पायलट और उनके यात्री द्वारा सेल्फी लिए जाने के कारण हुई।
‘यूएसए टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना पिछले साल 31 मई की आधी रात को हुई थी, जब सेसना 150के विमान गेहूं की खेत में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। इस हादसे में 29 वर्षीय पायलट अमृतपाल सिंह और यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। विमान का मलबा सुबह 7.30 बजे के आसपास बरामद किया गया।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के मुताबिक, विमान की विंडशील्ड पर लगे गोप्रो कैमरे से पता चला है कि दुर्घटना से पहले पायलट सिंह और कई अन्य यात्री छोटी अवधि की उड़ानों के दौरान अपने मोबाइलफोन से सेल्फी ले रहे थे।
समाचार पत्र के मुताबिक, हालांकि गोप्रो ने विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के समय की घटना को रिकॉर्ड नहीं किया। जांचकर्ताओं ने कोलोराडो में डेनवर से 30 मील पूर्व में फ्रंट रेंज एयरपोर्ट के ऊपर यात्रियों को ले जाने के दौरान पायलट द्वारा सेल्फी लिए जाने और संभावित रूप से मैसेज का पता लगाया है।
सिंह का विमान भूतल से लगभग 740 फुट ऊपर था।
एनटीएसबी के मुताबिक, “ऐसी संभावना है कि दुर्घटना के समय सेलफोन का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस वजह से पायलट का ध्यान हट गया और विमान से उसका नियत्रंण हटने से यह दुर्घटना हुई।”
सिंह को रात में विमान उड़ाने और यात्रियों को ले जाने की इजाजत नहीं थी।