नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। गृह सम्मेलन के 10वें संस्करण में टिकाऊ निर्माण नीतियों, उपकरणों और तकनीकों और टिकाऊ भवन निर्माण सामग्री, निर्माण प्रथाओं और प्रौद्योगिकियों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। इसका आयोजन यहां दिसंबर में दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (यूएनएसडब्ल्यू) के सहयोग से टेरी द्वारा किया जाएगा।
गृह सम्मेलन में मात्रात्मक और गुणात्मक मानदंडों के आधार पर एक इमारत के पर्यावरणीय प्रदर्शन के पूरे जीवन चक्र पर समग्र रूप से चर्चा आयोजित की जाएगी। यह संसाधनों की खपत, अपशिष्ट उत्पादन और भवनों और निवासों के समग्र पारिस्थितिक और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने की कोशिश को लेकर है।
यूएनएसडब्ल्यू के अध्यक्ष और कुलपति इयान जैकब्स ने बताया, “टेरी के साथ हमारी साझेदारी अनुसंधान के ठोस अनुप्रयोगों को संयुक्त रूप से विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती है। हमारी टीम कई क्षेत्रों में काम करती है जैसे स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ आवास, जिसमें फोटो-वोल्टाइक, अपशिष्ट जल उपचार और बुद्धिमान परिवहन प्रणाली
शामिल है।”
उन्होंने कहा, “यह यूएनएसडब्ल्यू की एक मजबूत ‘भारत रणनीति’ के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो कि भारत सरकार की विकास आकांक्षाओं के साथ पक्तिबद्ध है। हम टेरी के साथ सहयोग के कई क्षेत्रों की खोज के लिए तत्पर हैं।”
सिडनी स्थित यूएनएसडब्ल्यू दुनिया के अग्रणी अनुसंधान और शिक्षण विश्वविद्यालयों में से एक है और यहां 130 से अधिक देशों के 52,000 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते है। यहां समृद्ध अंतर्राष्ट्रीय संकाय द्वारा वास्तुकला, कला और डिजाइन, व्यवसाय, इंजीनियरिंग और कानून, चिकित्सा और विज्ञान विषयों की शिक्षा प्रदान की जाती है।
यह साझेदारी विभिन्न क्षेत्रों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बढ़ते सहयोग को दशार्ती है।
गृह परिषद के अध्यक्ष और टेरी के महानिदेशक अजय माथुर ने कहा, “मैं टेरी और यूएनएसडब्ल्यू के बीच नए सिरे से साझेदारी पर उतना ही उत्साहित हूं, जो ज्ञान के हस्तांतरण और अनुसंधान के विशिष्ट क्षेत्रों की पहचान पर आधारित है।”
पिछले कुछ वर्षों में, गृह सम्मेलन में सरकार, उद्योग, बिल्डिंग प्रैक्टिसनर्स, डेवलपर्स, अकादमिक और अन्य सभी प्रासंगिक हितधारकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी जा रही है।