नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल्स में पांचवें स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम अब शनिवार से राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आठ से 31 अगस्त के बीच अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी।
मुख्य कोच माथियास आहरेंस के मार्गदर्शन में होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में 48 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।
शिविर के दौरान एक सप्ताह के बाद आगे के अभ्यास के लिए 33 खिलाड़ियों को छांटा जाएगा, जो शेष अभ्यास सत्र में प्रशिक्षण लेंगी।
प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने वाली 48 खिलाड़ियों में आठ गोलकीपर, 13 डिफेंडर, 10 मिडफील्डर और 17 फॉरवर्ड शामिल होंगी।
मुख्य कोच आहरेंस ने कहा, “टीम ने एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल्स में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिला और इस टूर्नामेंट से मिला अनुभव आगामी टूर के लिए फायदेमंद साबित होगा।”
अभ्यास में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों की सूची :
गोलकीपर – सविता, योगिता बाली, रजनी एतिमारपू, पल्लवी सिंह, सुखमणी विर्क, किरनदीप कौर, कृपा अतुलभाई पटेल, स्वीती।
डिफेंडर : मंजीत कौर, सुनीता लाकड़ा, दीपिका, सुशिला चानू पुखरमबम, जसप्रीत कौर, पोनम्मा एम. एन., नमिता टोप्पो, दीप ग्रेस एक्का, गुरीजत कौर, पिंकी थोकचोम, रोमिता देवी थोकचोम, अर्चना सिंह, रजिया खातून।
मिडफील्डर : लिली चानू मयेंगबाम, रेणुका यादव, रितू रानी, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, मोनिका, स्नेहा पवार, मनमीत कौर, इतवारी मुंडू, मनीषा शर्मा।
फॉरवर्ड : नवनीत कौर, रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, अनूपा बारला, अमनदीप कौर, अनुराधा देवी थोकचोम, रितुषा कुमारी आर्या, पूनम बारला, सौंदर्या येंडाला, रंजीता सनासम, जसविंदर कौर, हरदीप कौर, निक्की प्रधान, शिवनी सिंह, शबनम लाकड़ा, रामनगाइजुआली आर.।