बेंगलुरू, 25 अगस्त (आईएएनएस)। देश के पांच प्रमुख विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने वैश्विक एरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन की कार्गो विमान डिजाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा, “आपदा राहत कार्य के लिए विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई डिजाइन हमारी सी-130जे सुपर हक्र्यूलिस विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का हिस्सा हैं।”
ये विद्यार्थी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली, आईआईटी चेन्नई, दिल्ली टेक्न ोलॉजिकल युनिवर्सिटी, देहरादून स्थित पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय और बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्न ोलॉजिकल स्टडीज, पिलानी-गोवा परिसर के हैं।
नवंबर 2014 में प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कंपनी ने विद्यार्थियों को स्थानीय साझेदारों और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के मार्गदर्शकों के साथ काम करने के लिए शोध अनुदान दिया था।
इसके तहत ऐसे मॉड्यूलों की डिजाइन विकासित की जानी थी, जिनका उपयोग कंपनी के कार्गो विमानों में किया जा सके।
बयान में कहा गया है, “हम तीन विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को उनकी डिजाइन के प्रोटोटाइप बनाने के लिए 2016 में दूसरा अनुदान देंगे।”
भारतीय वायुसेना के पास सी-130 जे श्रेणी के पांच विमानों का बेड़ा है।