नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। भारती एयरटेल ने एक नया 4जी डेटा पैक लांच किया है, जिसकी वैधता 90 दिनों की होगी। इस पैक की कीमत 1495 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि नए उपभोक्ता भी इस ऑफर का लाभ पहले रिचार्ज के तहत उठा सकते हैं।
भारती एयरटेल के निदेशक (संचालन) अजय पुरी ने कहा, “जिन उपभोक्ताओं के पास 4जी स्मार्टफोन हैं, वे अधिक डेटा खर्च करते हैं। इस पैक की मदद वे बिना अपने डेटा के खत्म होन की चिंता के या बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट के बिना चौबीस घंटे ऑनलाइन रह सकते हैं।”
यह पैक फिलहाल दिल्ली में उपलब्ध है और अगले कुछ दिनों में सभी सर्किलों में लांच कर दिया जाएगा।