वाशिंगटन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। भारत और अमेरिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जनवरी में भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते के क्रियान्वयन, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग सहित कई प्रमुख मुद्दों पर बनी सहमति तथा इन क्षेत्रों में आपसी संबंधों में आई गति को बरकरार रखने पर सहमति जताई है।
दोनों देशों के बीच यह सहमति भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर के अमेरिका दौरे के दौरान जताई गई। जयशंकर और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसेन राइस के बीच शुक्रवार को यह सहमति व्हाइट हाउस में एक मुलाकात के दौरान बनी।
जयशंकर अमेरिका में भारत के राजदूत थे, जब 27 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की भारत से रवानगी के एक दिन बाद अचानक हुए घटनाक्रम में भारत सरकार ने उन्हें सुजाता सिंह के स्थान पर विदेश सचिव बनाने की घोषणा की। उस समय जयशंकर नई दिल्ली में ही थे। जयशंकर राजदूत के रूप में अपने कार्यकाल की समाप्ति के बाद औपचारिक विदाई और नई भूमिका में अमेरिका के साथ तालमेल के मद्देनजर वाशिंगटन पहुंचे हैं।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राइस ने जयशंकर को भारतीय विदेश सचिव के रूप में उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी और कहा कि वह भारत-अमेरिका के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।