वाशिंगटन, 25 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जीत के साथ अमेरिका और भारत के संबंध पहले की अपेक्षा सुदृढ़ हुए हैं, वहीं दोनों देश क्षेत्र व दुनिया में विकास के संवाहक बन गए हैं।
वाशिंगटन, 25 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जीत के साथ अमेरिका और भारत के संबंध पहले की अपेक्षा सुदृढ़ हुए हैं, वहीं दोनों देश क्षेत्र व दुनिया में विकास के संवाहक बन गए हैं।
दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने मंगलवार को कांग्रेस के एक आयोग के समक्ष कहा, “अगर कोई महत्वपूर्ण सकारात्मक रुझान है, जो कि दक्षिण एशिया में ऊर्जा और आशा जगा रहा है, तो वह भारत का पुनरुत्थान है।”
उन्होंने ‘द यूएस रिबैलेंस इन साउथ एशिया : फॉरेन एड एंड डेवलपमेंट प्रायरटिज’ पर विश्वास प्रकट करते हुए कहा, “इसके सबूत पिछले साल उनके यहां हुए चुनाव से मिलते हैं, जो कि इतिहास की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया थी।”
बिस्वाल ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के एक साल से भी कम वक्त में अमेरिका के भारत के साथ संबंध पहले की अपेक्षा ज्यादा मजबूत हुए हैं और राष्ट्रपति बराक ओबामा की गणतंत्र दिवस पर भारत की ऐतिहासिक यात्रा काफी महत्वपूर्ण रही है।
उन्होंने कहा कि चार क्षेत्रों -रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने, सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने, आर्थिक साझेदारी में नई जान फूंकने और स्वच्छ ऊर्जा एवं पर्यावरण- में महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए हैं।
बिस्वाल ने कहा, “जैसा कि हमने भारत की नई सरकार के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा दी है, ऐसे में हमारे संयुक्त रणनीतिक दृष्टिकोण को लेकर कोई शक नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “दोनों देश भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, उन्नति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साझेदार रहे हैं।”
बिस्वाल ने कहा, “हम क्षेत्र और विश्व में विकास के संचालक हैं। हम सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ बेरोक-टोक नौवहन और समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत को क्षेत्र एवं विश्व में मजबूत साझेदार बनाने के लिए इसके घरेलू आर्थिक बदलाव के साथ-साथ इसकी अर्थव्यवस्था के विकास का समर्थन किया है।