मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के देखने के लिए 51,552 दर्शक मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पहुंचे।
भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 109 रनों से मात देकर विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने ट्वीट किया, “एमसीजी पर भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के देखने आए दर्शकों की आधिकारिक संख्या 51,552 है।”
दोनों ही टीमों के समर्थक बड़ी संख्या में अपने-अपने देशों का झंडा लिए और अपने चेहरे तथा शरीर पर रंग-बिरंगी पेंट पुतवाए गुरुवार को एमसीजी पहुंचे और मैच के हर रोमांचक क्षण का जमकर रोमांच उठाया।
भारतीय टीम और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े प्रशंसक के रूप में प्रख्यात हो चुके सुधीर कुमार चौधरी ने भी एमसीजी में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की और भारत के लिए जमकर तिरंगा लहराया।