इम्फाल, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों ने बुधवार को असम राइफल्स की एक टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने कहा कि यह हमला साजिक तामपाक के पास अजीजांग गांव में हुआ। किसी उग्रवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उग्रवादियों की तरफ कोई हताहत हुआ है या नहीं।