उत्तर प्रदेश सरकार ने रुक्मणी विहार (मथुरा) मंे मल्टीलेवल पार्किं ग के निर्माण परियोजना की लागत को पुनरीक्षित करते हुए इसकी वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के मूल्यांकन प्रभाग द्वारा पुनरीक्षित प्रस्तावित लागत 19.34 करोड़ रुपये निर्धारित की है, जिसके सापेक्ष 18.12 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अनुसार, इस धनराशि से मथुरा के मध्य छटीकरा-वृंदावन (नेशनल हाइवे-2) मार्ग पर रुक्मणी विहार में मल्टीलेवल पार्किं ग का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को नामित किया गया है।
कार्यदायी संस्था द्वारा नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियों एवं पर्यावरणीय क्लीयरेंस सक्षम स्तर से प्राप्त होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।