सतना, 28 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में आपसी विवाद के चलते दो युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई की और उसके सिर के बाल काट दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मैहर थाने के प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि नदन गांव के राजबहादुर पटेल ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के ही दो युवकों रवि तिवारी व सत्येंद्र सिंह ने उसे कमरे में बंद करने के बाद मारपीट की और सिर मुंडा दिया।
त्रिपाठी के अनुसार, विवाद की वजह राजबहादुर का बारिश के चलते अस्थायी दुकान का ढह जाना है। राजबहादुर ने रवि व सत्येंद्र पर आरोप लगाया था कि उसकी दुकान ढहाने में इन दोनों की भूमिका थी, इस बात को लेकर विवाद था और दोनों ने मिलकर राजबहादुर की पिटाई की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।