भोपाल, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने का अभियान जारी है, अब तक लगभग 30 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों को वॉटर फिल्टर दिए जा चुके है। यह जानकारी महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह ने विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में दी।
मंत्री सिंह ने बताया कि 21 जिले की 29 हजार 580 आंगनवाड़ी को वाटर फिल्टर दिए गए हैं, ताकि यहां आने वाले बच्चों को शुद्घ पेयजल मिल सके। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे कुपोषण को जड़ से समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
मंत्री माया सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी के जरिए गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषित एवं संस्कारित करने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। अब जरूरत इस बात की है कि समाज के सबसे महžवपूर्ण वर्ग महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने में जन-प्रतिनिधि और समाज के जिम्मेदार लोग भी आगे आएं।
बैठक में उन्होंने ट्वाय बैंक और आंगनवाड़ी भवन के निर्माण तथा योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी जन-प्रतिनिधि से निगरानी रखने का आग्रह किया। इस बैठक में विधायक पंडित सिंह धुर्वे, सरस्वती सिंह एवं पारुल साहू केशरी उपस्थित थी।