भोपाल, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार सुबह से ही चटख धूप खिली हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल संभागों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं तो अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर आदि स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
राज्य के मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी बदलाव आ रहा है। भोपाल का रविवार को न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री, इंदौर का 22.2 डिग्री, ग्वालियर का 26 डिग्री और जबलपुर का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भोपाल का शनिवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री, इंदौर का 30 डिग्री, ग्वालियर का 35 डिग्री और जबलपुर का 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।