छतरपुर, 5 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बिजली की कटौती से परेशान होकर सड़कों पर उतर कर ब्रिटिश झंडे लेकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम भी किया।
जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित परापट्टी गांव में पिछले कई दिनों से कई-कई घंटे बिजली नहीं रहती है। ग्रामीण कई बार बिजली विभाग के अफसरों से शिकायत कर चुके थे, मगर जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे गुरुवार को जिला मुख्यालय पर अपना विरोध दर्ज कराने जा पहुंचे।
ग्रामीणों का विरोध का तरीका नया था वे हाथ में ब्रिटिश झंडे लिए हुए थे और सरकार के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि देश भले आजाद हो गया है, मगर वे गुलाम ही हैं। इन ग्रामीणों ने शुक्रवार को भी अपना विरोध जारी रखा। वे राष्ट्रीय राजमार्ग 86 ग्वालियर-सागर पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खत्म कराया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ राज्य के खिलाफ लोगों को उकसाने, काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।