भोपाल, 26 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश से राज्यसभा की रिक्त हुई सीट के लिए होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। इस निर्वाचन के लिए राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव ए़ पी़ सिह को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
राज्य से राज्यसभा के लिए निर्वाचित डॉ. नजमा हेपतुल्ला का कार्यकाल दो अप्रैल, 2018 तक था, लेकिन उन्होंने 20 अगस्त को त्यागपत्र दे दिया, जिसके बाद यह स्थान रिक्त हो गया।
विधानसभा के सूचना अधिकारी मुकेश मिश्रा ने सोमवार को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि राज्यसभा की उक्त एक सीट के निर्वाचन के लिए नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया 26 सितम्बर से शुरू होकर तीन अक्टूबर तक चलेगी।
नामांकन-पत्रों की जांच चार अक्टूबर को होगी और नाम वापसी छह अक्टूबर को होगी। एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में 17 अक्टूबर को प्रात: नौ बजे से चार बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतगणना होगी।