कुआलालंपुर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। मलेशिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध एक संगठन के 16 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इनमें से 14 संदिग्ध एक स्थानीय संगठन से संबंधित हैं। उन्होंने सीरिया में मलेशिया के आईएस आतंकवादी मोहम्मद वांदी मोहमद जेडी के प्रति निष्ठा की शपथ इंटरनेट के जरिये ली।
पुलिस का कहना है कि समूह ने मोहम्मद वांदी के लिए पूंजी जुटाई है।
इसे मलेशिया में आईएस से संबंधित अब तक के पहले हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
गौरतलब है कि जून में कुआलालंपुर के बाहरी क्षेत्र स्थित एक बार पर ग्रेनेड से हमला किया गया था।
पिछले महीने उपप्रधानमंत्री अहमद जाहिद हामिद ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान आतंकवाद से निपटने के लिए तीव्र और प्रभावी अंतर्राष्ट्रीय कदम उठाने का आह्वान किया था।