मुंबई, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। ‘बिग बॉस’ और ‘पावर कपल’ जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकीं अभिनेत्री महक चहल स्टॉकिंग पर आधारित आगामी शो ‘एक थी रानी, एक था रावण’ में दिखाई देंगी।
वह धारावाहिक के लीड किरदार रिवाज की सगाई पार्टी में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘रिंगा रिंग’ पर थिरकती नजर आएंगी।
महक ने बयान में कहा, “मैं स्टार भारत के आगामी शो ‘एक थी रानी, एक था रावण’ का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं ए.आर. रहमान सर के मशहूर गीतों में से एक ‘रिंगा रिंग’ पर परफॉर्म करूंगी।”
उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही गाने की शूटिंग शुरू कर दूंगी। मैं इसे लेकर बहुत उत्सुक हूं।”