चेन्नई, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। महासचिव पद के लिए पार्टी में संघर्ष या मतभेद की बात को खारिज करते हुए तमिलनाडु की सत्ताधारी अन्नाद्रमुक पार्टी ने शनिवार को कहा कि उक्त पद के लिए पार्टी किसी को जल्द चुनेगी।
अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता सी.पोन्नियन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कुछ लोगों द्वारा महासचिव पद के लिए दावा करने हेतु अपने लिए समर्थन जुटाने की खबरें आधारहीन अफवाहें हैं।”
पोन्नियन ने कहा कि उक्त पद के लिए पार्टी एक व्यक्ति को जल्द चुनेगी जिन्हें पार्टी के संस्थापक एम.जी. रामचंद्रन या दिवंगत मुख्यमंत्री और महासचिव जयललिता की आत्माएं अन्नाद्रमुक का नेतृत्व करने लायक समझेंगी।
प्रवक्ता ने कहा, “1.5 करोड़ सदस्यों के साथ अन्नाद्रमुक एक बरगद के पेड़ के समान है। पार्टी एकजुट और सशक्त है। किसी भी पद के लिए पार्टी में कोई अंदरूनी लड़ाई नहीं है।”
उन्होंने कहा कि पार्टी में शून्यता की कोई स्थिति नहीं है और दूसरी पंक्ति का नेतृत्व तैयार है।
पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री के.ए. सेनगोत्तियान ने शुक्रवार को पार्टी के प्रतिष्ठित पद के लिए उनके दावा करने की खबरों को सिरे से खारिज किया।
जब पोएस गार्डन निवास में मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वाम, जयललिता के निकट सहयोगी शशिकला और अन्य मंत्रियों की बैठक के बारे में पूछा गया तो पोन्नियन ने कहा कि दो अंग होते हैं-सरकार और पार्टी जिसके मंत्री सदस्य होते हैं।
पोन्नियन ने कहा, “जयललिता के पोएस गार्डन निवास में मंत्रिगण दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने गए होंगे।”
लेकिन पोन्नियन ने जयललिता के इच्छा पत्र के बारे में कोई जवाब नहीं दिया।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा कि पार्टी में अभी कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसके पास जयललिता की तरह करिश्माई व्यक्तित्व हो।
उन्होंने कहा, “अगले नए नेता को जयललिता के एक सच्चे अनुयायी के रूप में अपना कद बनाना होगा।”