मियामी, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक माइकल बबल को एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीर इंटरनेट पर साझा करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, यह तस्वीर तब ली गई थी, जब माइकल अपनी पत्नी लुसियाना लोपिलातो के साथ मियामी में छुट्टियां मना रहे थे।
यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की गई थी और माइकल ने तस्वीर के साथ लिखा था, “इस तस्वीर में कुछ ऐसी बात है कि लगता है इंस्टाग्राम पर साझा करने के लायक है।”
कुछ लोगों को हालांकि माइकल की यह हरकत और उनका मजाक पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें लैंगिकवादी करार देते हुए उनकी आलोचना की।
एक ट्विटर उपभोक्ता ने लिखा, “माइकल यह शर्म की बात है और इसमें अच्छा कुछ भी नहीं है।”
एक अन्य ने लिखा, “आपने एक अजनबी के साथ यह गलत किया। अपनी प्रतिष्ठा का ख्याल रखिए।”
एक और उपभोक्ता ने लिखा, “यह बेहद निराशाजनक बात है। आपने एक महिला की बिना जानकारी उनकी आपत्तिजनक तस्वीर सार्वजनिक की।”