मेंडाले (म्यांमार), 9 मार्च (आईएएनएस) भारत की सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबाल टीम ओलम्पिक क्वालीफायर राउंड-1 मुकाबलों के लिए सोमवार को म्यांमार पहुंच गई।
भारतीय दल मेंडाले पहुंचा, जहां उसे 13 मार्च को श्रीलंका और फिर 15 मार्च को म्यांमार के साथ मैच खेलने हैं। यहां का मौसम गर्म और नम है और इसी को देखते हुए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एांईएफएफ) ने टीम को पांच दिन पहले ही म्यामांर भेजने का फैसला किया।
भारतीय टीम के मुख्य कोच साजिद डार संघ के इस फैसले से खुश हैं। डार ने कहा कि इससे टीम को विदेशी पिचों और यहां के माहौल में ढलने का पर्याप्त समय मिलेगा।
डार ने कहा, “हमारे पास पांच दिन हाथ में हैं। मैं संघ के इस फैसले से खुश हूं। हमें हालात में ढलने का पर्याप्त समय मिला है।”
डार ने कहा कि 20 सदस्यीय भारतीय टीम मंगलवार से अभ्यास शुरू कर देगी।