मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में ऑटोमोबाइल दिग्गज मारुति सुजुकी के मुनाफे में 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढ़कर 1,799 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,747.2 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन मुनाफा 3037.8 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछली तिमाही की समान अवधि से 22.1 फीसदी अधिक है। इसमें बिक्री में वृद्धि, लागत में कमी के प्रयास, विज्ञापनों पर खर्च में कटौती और मुद्रा विनिमय दर में नरमी का प्रमुख योगदान है, जबकि विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी का नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।”
कंपनी ने कहा, “इस दौरान, परिचालन मुनाफे में 22.1 फीसदी की वृद्धि हुई तथा शुद्ध मुनाफे में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।”