नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली डायनामोज क्लब ने एलान किया है कि यूएफा चैंपियंस लीग के विजेता फ्रांसीसी दिग्गज फ्लोरेंट मालूदा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अगले सीजन के लिए क्लब के मार्की खिलाड़ी के तौर पर वापसी की है।
इससे पहले इस दिग्गज फ्रांसीसी खिलाड़ी को इजिप्शियन प्रीमियर लीग के कल्ब वाडी डेगला एफसी को छह महीने की अवधि के लिए लोन पर दिया गया था। फ्लोरेंट मालूदा की लायंस के दल में वापसी से टीम को काफी फायदा होगा, क्योंकि इस पूर्व फ्रांसीसी विंगर के पास क्लब के साथ रहते हुए इस प्रतिस्पर्धी लीग में खेलने का बेशकीमती अनुभव है।
मालूदा का आना पिछले सीजन के सबसे हाई प्रोफाइल अनुबंधों में से एक था और उन्होंने मैदान में सबसे ज्यादा मौके बनाए थे और एक आक्रामक मिडफील्डर के तौर पर शोहरत बनाई थी। चेल्सी के इस पूर्व खिलाड़ी ने पिछले साल 16 मैच में हिस्सा लिया था और आठ मौके बनाए थे, मैदान में अपने तेज तर्रार खेल से वो जल्दी ही प्रशंसकों के चहेते बन गए थे।
फ्लोरेंट की दिल्ली डायनमोज एफसी में वापसी पर क्लब के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा “फ्लोरेंट एक टीम प्लेयर हैं और पिछले सीजन में हमारे सेमीफाइनल में पहुंचने में उनका योगदान सबसे ज्यादा था। चाहे मैदान के अंदर हो या बाहर, उनकी नेतृत्व क्षमता की जितनी तारीफ की जाए कम है। वो असल में लायन है और हमारे प्रशंसकों का चहेता है। मुझे यकीन है कि डीडीएफसी से जुड़ा हर शख्स मालूदा के हमारे साथ दोबारा जुड़ने से फख्र महसूस कर रहा होगा।”
मालूदा ने कहा, “मैं भारत वापस आकर बेहद उत्साहित हूं। मेरे लिए पिछले साल की लीगम में खेलना एक शानदार अनुभव रहा है और मैंने इसका भरपूर मजा लिया। यूरोप से बाहर मैंने पहली बार किसी टीम के लिए खेला था और ईमानदारी से कहूं तो मैंने दिलो जान से इसका लुत्फ उठाया।”
दिल्ली डायनमोज के एफसी के मार्की प्लेयर ने नये कोच के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है और कहा कि उन्हें भरोसा है कि गियनलुका जैम्ब्रोटा के नेतृत्व में क्लब नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है।
क्लब के मुख्य कोच गियनलुका जैम्ब्रोटा भी टीम में मालूदा की वापसी से जोश में नजर आए और उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी मौजूदगी से टीम के युवा खिलाड़ियों को जबर्दस्त फायदा मिलेगा।
गियनलुका ने कहा कि “मालूदा एक माने हुए चैंपियन खिलाड़ी और अपनी तरह के अकेले दिग्गज हैं। उन्होंने सबसे ऊंचे स्तर पर ट्रॉफियां जीती हैं और दो बार वल्र्ड कप में फ्रांस की ओर से खेले हैं। मैंने पिछले सीजन में उनके खेल को परखा है और मैं काफी प्रभावित हूं। उन्होंने लीग के साथ बेहतरीन तालमेल बिठा लिया है। इंडियन सुपर लीग में खेलने का उनका अनुभव टीम के लिए बेशकीमती साबित होगा। उनको वापस टीम में देखना बेहद रोमांचक है।”
फ्रांस के इस खिलाड़ी ने यूरोप की कई नामचीन टीमों के साथ खेला है जिनमें लायन और चेल्सी की टीम भी शामिल हैं। उन्होंने लायन के साथ चार बार लगातार लीगा 1 खिताब जीता है जबकि ब्लू जर्सी(चेल्सी) के लिए उन्होंने 2012 में यूएफाचैंपियंस लीग जीता था। वे फ्रांस के लिए 2006 और 2010 के फीफा वल्र्ड कप में खेले हैं।