काबुल, 20 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के निचले सदन ‘अफगान वोलेसी जिर्गा’ ने सोमवार को मोहम्मद मासूम स्टनिकजई को राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनएसडी) का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है।
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने स्टनिकजई को विश्वास मत के लिए वोलेसी जिर्गा में पेश किया था। स्तनिकजई को एनडीएस प्रमुख के साथ ही रक्षामंत्री भी नियुक्त किया गया है।
टोलो न्यूज की एक रपट के मुताबिक, सदन में स्तनिकजई ने अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की, और उसके बाद सदन में मौजूद 224 सांसदों में से 161 ने उनके पक्ष में मतदान किया।
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने जून 2015 में भी स्तनिकजई को निचले सदन के रक्षामंत्री के पद के लिए पेश किया था, लेकिन तब वह उन्हें यह पद दिलाने में नाकाम रहे थे। उन्हें इस साल अप्रैल में कार्यवाहक एनडीएस प्रमुख नियुक्त किया गया था।