लंदन, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। गायक मिग जैगर आठवीं बार पिता बनने जा रहे हैं, लेकिन इस बार वह खुश होने के साथ-साथ थोड़े चिंतित भी हैं। बताया जाता है कि वह अपनी अधिक उम्र के कारण चिंताओं से घिरे हैं।
वेबसाइट ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि जैगर (73) की प्रेमिका बैलेरिना मेलैनी हैमरिक (29) गर्भवती हैं। लेकिन नए मेहमान के आने को लेकर जैगर की भावनाएं मिश्रित हैं।
सूत्र के मुताबिक, “उन्होंने बधाई देने वालों को अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।”
सूत्र के अनुसार, जैगर के लिए परिवार महत्वपूर्ण है और वह इस बात से बहुत दुखी हैं कि जब उनके घर आने वाले इस नए मेहमान की उम्र दौड़ने-भागने और खेलने-कूदने की होगी, तब वह 80 साल के हो जाएंगे।