लॉस एंजेलिस, 23 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म ‘मिडनाइट राइडर’ के सेट पर एक रेल दुर्घटना में कैमरा सहायक सारा जोन्स की मौत के लगभग एक साल बाद फिल्म के निर्देशक रैंडल मिलर ने स्वीकार किया है कि उनकी फिल्म के कलाकारों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी थी।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, इस मामले में दो साल कैद की सजा मिलने के बाद मिलर ने इस भयानक दुर्घटना में अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए एक बयान जारी किया है।
मिलर ने इस बयान में कहा, “20 फरवरी, 2014 को बहुत सी गलतियां हुई थीं और एक भयंकर दुर्घटना हुई, जिसने सारा जोन्स की जान ले ली। यह भयंकर हादसा था, जो मुझे हमेशा डराता रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “यद्यपि मैं अपनी टीम पर निर्भर था, फिर भी आखिरकार यह मेरी जिम्मेदारी थी और पटकथा के उस दृश्य की शूटिंग करने का फैसला मेरा था, जिसके दौरान वह हादसा हुआ था।”
उन्होंने कहा, “बतौर निर्देशक मैं फिल्मोद्योग में 25 वर्षो से काम कर रहा हूं और मेरे सेट पर कभी कोई दुर्घटना नहीं हुई। इस घटना से मैं आहत हुआ हूं।”