मिलान, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। गायिका कनिका कपूर वर्तमान में चल रहे मिलान फैशन वीक में मशहूर फैशन डिजाइनर रॉबटरे कवालिस शो के सामने की पंक्ति में बैठे दिखाई दिए।
‘बेबी डॉल’ जैसा लोकप्रिय गीत देने वाली गायिका गुरुवार को फैशन कार्यक्रम में दिखाई दीं, जो 21 सितंबर को शुरू होगा।
कनिका ने कहा,”मिलान फैशन वीक का मेरे दिल में एक विशेष स्थान है। बॉलीवुड और यूरोपीय फैशन में यह अक्सर नहीं होता है। डिनर में हस्तियों से मिलना सम्मान की बात है।”