इस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई थी। इन चारों पर मानव तस्करी और अवैध तरीके से शरणार्थियों के आवागमान में संलिप्तता का आरोप है।
मिस्र के तटीय बेहेरा प्रांत के अभियोजकों ने नौका हादसे में पांच अन्य संदिग्धों की हिस्सेदारी के संदेह पर उनकी गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है। इस शरणार्थी नौका में 600 लोग सवार थे और यह बेहेरा के पास पलट गई थी।