काहिरा, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। मिस्र के अशांत क्षेत्र उत्तरी सिनाई प्रांत में रविवार को हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘एमईएनए’ के हवाले से बताया कि विद्युत कंपनी के वाहन को निशाना बनाकर यह हमला किया गया जो मरम्मत के लिए जा रहा था।
सुरक्षा सूत्र के मुताबिक, “घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अपना पैर गंवाना पड़ा है।”
इससे पहले एरिश शहर में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने पांच पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी थी।