काहिरा, 30 मई (आईएएनएस)। मिस्र के बेनी सूफ राज्य में पुलिस का एक वाहन ट्रक से टकराकर एक नहर में गिर गया, जिससे 13 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोगों की मौत हो गई।
समाचारपत्र ‘अल अहराम’ की शनिवार की रपट के मुताबिक, मृतकों में 13 पुलिसकर्मी एवं तीन नागरिक शामिल हैं।
हादसे में चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।