लॉस एंजेलिस, 12 जुलाई (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री मीला क्यूनिस ने अभिनेता एश्टन कचर के साथ अपने विवाह की खबर पुष्टि की है।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 31 वर्षीया मीला ने पत्रिका ‘टेलीग्राफ’ के साथ बातचीत के दौरान एश्टन को एक नहीं बल्कि तीन बार ‘मेरे पति’ कहकर संबोधित किया।
मीला ने कहा, “मेरे पति और मैं हमेशा यूरोप घूमने की तैयारी में रहते हैं।”
उन्होंने फिर कहा, “मैं डेमोक्रेट पार्टी की समर्थक हूं और मेरे पति भी डेमोक्रेट हैं।”
यही नहीं, हॉलोवीन के बारे में उन्होंने खुलासा किया, “मैं और मेरे पति हॉलोवीन त्योहार में सूअर का मुखौटा पहने हुए थे।”
पिछले सप्ताह मीला और एश्टन अपनी शादी की दावत दे रहे थे, तब कइयों को लगा था कि यह उनकी शादी है, लेकिन दोनों पहले ही परिणय सूत्र में बंध चुके थे और बाद में शादी का जश्न मना रहे थे।
मीला और एश्टन ने कैलिफोर्निया के ओक ग्लेन के पैरिश रैंच स्थित सीक्रेट गार्डन में एक दूसरे को जिंदगी भर साथ निभाने का वचन दिया।