मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुंबई कांग्रेस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर आईएल एंड एफएस मामले की वजह से शेयर बाजार के मौजूदा संकट के विरोध में शहरभर में होर्डिग लगाए हैं।
देश की आर्थिक राजधानी में 250 से ज्यादा होर्डिग लगाए गए हैं, जिसमें सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट की वजह से निवेशकों व व्यापारियों के करोड़ों रुपये डूब जाने के बारे में बताया गया है।
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा, “भारतीय शेयर बाजार में पूरी तरह अफरा-तफरी की स्थिति है..एक पखवाड़े से भी कम समय में सेंसेक्स 3000 अंक और निफ्टी 1600 अंक तक लुढ़क गया। इस वजह से निवशकों के 15 लाख करोड़ रुपये डूब गए।”
उन्होंने कहा, “डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, ईंधन की बढ़ती कीमत के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अन्य वित्तीय कुशासन ने कई छोटे निवेशकों को बर्बाद कर दिया है।”
निरूपम ने कहा, “इस पूरे वित्तीय और आर्थिक संकट के लिए मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए, जिस वजह से आम आदमी को अपनी बचत गंवानी पड़ी है। हमने आईएल एंड एफएस संकट पर श्वेत पत्र लाने की भी मांग की है, लेकिन सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।”
होर्डिग को शहर के प्रमुख जगहों, जैसे रेलवे स्टेशन, राष्ट्रीय राजमार्गो और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाया गया है।