दक्षिणी मुम्बई में पाँच-मंज़िला आवासीय इमारत गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं और कम से कम 50 अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह क़रीब छह बजे डॉकयार्ड रोड इलाके के बाबूगेनू बाज़ार के निकट हुई।
मीडिया में प्रकाशित तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि घर पूरी तरह ढह गया है। घटनास्थल के लिए चार एंबुलेंस और 12 दमकल गाड़ियों को भेजा गया है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। मलबे से बचाए गए चार लोगों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।