वाशिंगटन, 30 जून (आईएएनएस)। विशेष वकील रॉबर्ट मुलर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लाइन को सजा सुनाने में विलंब चाहते हैं, क्योंकि उनका कार्यालय और दोनों पक्ष इस मामले में किसी भी फैसले के लिए अभी तैयार नहीं है।
सीएनएन ने शुक्रवार को फाइलिंग के हवाले से कहा, “विशेष वकील की जांच की स्थिति के कारण पार्टियां इस वक्त मामले पर फैसले में विश्वास नहीं रखतीं।”
उन्होंने इस मामले में अदालत को दोबारा से अपडेट करने से पहले दो और महीने का समय देने को कहा है।
यह तीसरी दफा है, जब सांसदों ने फ्लाइन की सजा में विलंब करने को कहा है।
फ्लाइन को दिसंबर में जांचकर्ताओं से झूठ बोलने का दोषी पाया गया था। वह चुनाव में रूसी हस्तक्षेप में जांच के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्हें अभी तक सजा नहीं सुनाई गई है।
फ्लाइन से संबंधित शुक्रवार को किए गए अनुरोध के मुताबिक पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को सर्दियों से पहले सजा नहीं दी जाएगी और जांचकर्ता अभी भी इसका उपयोग कर रहे हैं।