लंदन, 29 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रेक्जिट के बाद देश को मजबूत और एकजुट रखने के संकल्प लिया। मे ने यह प्रतिक्रिया ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने से एक साल पहले की है।
बीबीसी की गुरुवार की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन आधिकारिक रूप से 29 मार्च 2019 को ईयू से अलग होगा। मे ब्रेक्जिट के खिलाफ और उसके समर्थन में लोगों से अपील करने के लिए इंगलैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के दौरे के लिए तैयार है।
भविष्य में ब्रिटेन-ईयू के संबंधों पर समझौता करने में अब केवल कुछ ही महीने बाकी हैं। ब्रिटेन 21 महीने की परिवर्तनकाल अवधि में प्रवेश करने वाला है जिसके दौरान अंतिम स्थायी सदस्यता मिलने से पहले तक कुछ वर्तमान इंतजाम जारी रहेंगे। लेकिन उससे पहले मे को संसद में समझौते पर सहमत होना होगा। संसद में अक्टूबर में मतदान होने की संभावना है।
आयरिश सीमा को बाधा करार देते हुए मे ने कहा कि वह अपने आम घरेलू बाजार में किसी भी तरह की नई बाधा की रचना नहीं करने का वादा करती हैं।
पिछले साल जून में दोनों पक्षों के बीच आधिकारिक बातचीत शुरू होने के बाद से ब्रेक्जिट ‘डायवोर्स बिल’ पर एक समझौता अटका हुआ है, लेकिन मुख्य मुद्दा है कि वे एक साथ व्यापार कैसे करेंगे, जिसका निपटान अभी बाकी है।