मोनाको, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी मोंटे कार्लो मास्टर्स के पुरुष युगल वर्ग से बाहर हो गई है।
उन्हें गुरुवार को दूसरे दौर में फ्रांस के बेनोइट पेरे और स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका की जोड़ी ने हराया।
मोंटे कार्लो कंट्री क्लब में खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में छठी वरीय पेस-नेस्टर की जोड़ी को एक घंटे सात मिनट में 4-6, 6-7 (4) से हार का सामना करना पड़ा। पहले दौर में इस जोड़ी को बाइ मिला था।
पहले सेट में पेस-नेस्टर की जोड़ी ने चार ब्रेक प्वाइंट बचाए लेकिन पांचवीं कोशिश में पेरे और वावरिंका बाजी मार ले गए।
दूसरे सेट में मुकाबला और कड़ा रहा। यहां भी पेस और नेस्टर की जोड़ी दो ब्रेक प्वाइंट बचाने में सफल रही।
टाईब्रेक तक खिंचे इस सेट में हालांकि पेरे और वावरिंका ने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को कोई मौका न देते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
वावरिंका और पेरे ने पहले दौर में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मर्गी की जोड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया था।