Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईजीयू, पीजीटीआई मिल कर करें काम : जीव

आईजीयू, पीजीटीआई मिल कर करें काम : जीव

गुड़गांव, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के अनुभवी गोल्फ खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश में गोल्फ को बढ़ावा देने और इसे विश्व स्तरीय बनाने के लिए भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) को मिलकर काम करना होगा।

जीव ने यह बात इंडिया गोल्फ एक्सपो कार्यक्रम में कही जहां उन्हें इंडियन गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से नवाजा गया।

जीव मिल्खा ने युवा गोल्फ खिलाड़ियों को सलाह दी कि वह बड़े सपने देखें और बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए मानसिक तौर पर ज्यादा मजबूत बनें।

जीव के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे अनिर्बान लाहिड़ी, एस. एस. पी. चौरसिया और गगनजीत सिंह भुल्लर ने युवाओं को काफी प्रेरित किया है।

चार बार यूरोपियन टूर खिताब जीत चुके 43 वर्षीय जीव के अनुसार गोल्फ भारत में तभी आगे बढ़ सकता है जब इस खेल से जुड़ी सभी संस्थाएं मिल कर काम करें।

आईजीयू, पीजीटीआई मिल कर करें काम : जीव Reviewed by on . गुड़गांव, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के अनुभवी गोल्फ खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश में गोल्फ को बढ़ावा देने और इसे विश्व स्तरीय बनाने के लिए भ गुड़गांव, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के अनुभवी गोल्फ खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश में गोल्फ को बढ़ावा देने और इसे विश्व स्तरीय बनाने के लिए भ Rating:
scroll to top